Members of Parliament (MPs) of the Left parties protested in front of Mahatma Gandhi statue in the Parliament House premises, over their demand for withdrawal of ‘anti-farmers policies’.Government in the name of Covid is unleashing an attack on democracy, Parliament and institutions under the Constitution. So Left parties, CPI, CPI-M we came here to register our protest,” CPI MP Binoy Viswam told ANI.Watch video,
केंद्र सरकार की ओर से लाए गए तीन कृषि अध्यादेश के खिलाफ कई राज्यों के किसान प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं अब किसानों के समर्थन में वाम दलों के सदस्यों ने किसान विरोधी नीतियों को वापस लेने की अपनी मांग को लेकर संसद परिसर में धरना दिया.वामपंथी सांसदों ने महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास धरना दिया. और अध्यादेशों के माध्यम से केंद्र द्वारा लाई गई किसान विरोधी नीतियों को वापस लेने की मांग की.देखें वीडियो
#AntiFarmerPolicies #LeftPartiesProtest #FarmersProtest